Mamata Bannerjee PM Modi आमने सामने, CBI मामले में TMC का Nonstop धरना | वनइंडिया हिंदी

2019-02-04 3

West Bengal CM and TMC Chief Mamata Bannerjee is staging a dharna over the CBI attempt to question Kolkata Police Chief Rajeev Kumar in connection with various chit fund scams. The face off between CBI and the Kolkata Police when team has gone to enter Rajeev Kumar.


सीबीआई अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने के दौरान गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद ममता बनर्जी ने सीबीआई और मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया और धरने पर बैठ गई । बता दें कि विपक्षी ताकत को बढ़ावा देने के लिए भी ये धरना किया जा रहा है साथ ही, ये नॉनस्टॉप धरना है जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे ।


#Mamatabannerjee #PMModi #Dharna